Saturday, 3 September 2011

समाचार विस्फोट

समाचार विस्फोट नागपुर से प्रकाशित एवं दस राज्यों के प्रमुख शहरों में प्रसारित होने वाला एक बेहतरीन हिंदी मासिक है। 36 पेज वाली छह रुपये मूल्य की इस पत्रिका ने अपने बेहतरीन कंटेंट के बल पर पहले अंक से ही पाठकों का दिल जीत लिया है।
प्रसार

फिलहाल इस पत्रिका की 35 हजार कॉपी प्रकाशित हो रही है। हमारी टीम और पाठकों के रेस्पॉस से लगता है कि आने वाले कुछ ही महीनों में इसका प्रसार 50 हजार से ज्यादा हो जाएगा। फिलहाल इसका प्रसार महाराष्टÑ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और दिल्ली में है। निकट भविष्य में इसका प्रसार अन्य राज्यों में भी होगा।

कौन है इसके पीछे

यह पत्रिका कुछ ईमानदार पत्रकारों के संपादक मंडल द्वारा संचालित होती है। लिहाजा, पत्रिका में देशकाल के अनछुए मुद्दों की तह तक जाने वाली रिपोर्ट व आलेख होते हैं। ऐसी रिपोर्ट या आलेख कम पत्रिकाओं में ही देखने को मिलता है। क्योंकि अधिकतर पत्र पत्रिकाएं किसी न किसी स्वार्थवश जनहित के कुछ समाचार को दबा देती हैं। बेवाकी इस पत्रिका का तेवर है। पहली बार इसे देखने वाला सहज ही पाठक बन जाता है।

आपसे सहयोग

आप अन्य कई मीडिया घरानों को अच्छा-खासा विज्ञापन देते हैं। उससे आपके व्यवसाय में समृद्धि होती है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारी पत्रिका के लिए भी एक छोटा का विज्ञापन सहयोग के रूप में देने की कृपा करें, जिससे जनहित में उठाये जाने वाले गंभीर मुद्दों वाली पत्रकारिता को ताकत मिले। हमारे पाठक वर्ग से भी आपके व्यवसाय को लाभ होगा।

विज्ञापन की दर

हमारा उद्देश्य धन लाभ नहीं, अपितु पत्रिका को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। लिहाजा, समाचार विस्फोट में विज्ञापन की दर केंद्र सरकार से जारी होने वाली ए श्रेणी के विज्ञापन दर के अनुसार ही है जो निजी विज्ञापनों तुलना में बहुत कम है।

No comments:

Post a Comment